उदयपुर समाचार : प्रथम सोमवार, 05 फरवरी 2024
बड़गांव उपखण्ड अधिकारी ने किए औचक निरीक्षण
22 कार्मिक अनुपस्थित, नोटिस जारी
फोटो संलग्न
उदयपुर, 5 फरवरी। राज्य सरकार के आदेशों की अनुपालना में जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देश पर उपखंड अधिकारी बड़गांव रमेशचंद्र बहेडिया ने सोमवार को उपखण्ड क्षेत्र के सात विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न कार्यालयों में 22 अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय समय में गैरहाजिर पाए गए। एसडीएम ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
उपखण्ड अधिकारी बहेडिया ने सोमवार सुबह 9.30 बजे बाद कृषि विभाग, मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी कार्यालय, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय तथा पंचायती राज विभाग का आकस्मिक निरीक्षण किया। कृषि विभाग में सहायक लेखाधिकारी अंशुल गुप्ता व हिम्मत राम, सीबीईओ में कनिष्ठ अभियंता पंकज शर्मा, एमआईएस विजय साहू, लोकेश श्रीमाली, वरिष्ठ सहायक किरण राजपूत, कनिष्ठ सहायक नरेंद्र परसाई, पंचायतीराज विभाग में अतिरिक्त विकास अधिकारी सुनील चौहान, सहायक विकास अधिकारी महावीर जावरिया, सहायक प्रशासनिक अधिकारी तेजेश्वरी मोड, कनिष्ठ सहायक छगन सिंह गहलोत, लक्षिका त्रिपाठी, सुमन शर्मा, महिमा हेमनानी, थेमेटिक एक्सपर्ट जितेंद्रसिंह सोलंकी, प्रशासनिक स्टाफ सुनीलसिंह आशिया, डाटा एंट्री ऑपरेटर गुलशन परमार, जेटीए सतीश टांक, विशाल दशोतरा, लेखा सहायक अनुराग सक्सेना, कम्प्यूटर ऑपरेटर दिलीप जोशी व अबरार तनवीर अनुपस्थित पाए गए। उपखंड अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। साथ ही भविष्य में कार्यालय समय में उपस्थित रहने के लिए हिदायत दी।
–000–
फोटो केप्शन : एसडीएम-बड़गांव। बड़गांव उपखण्ड क्षेत्र के विभागीय कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान दस्तावेज देखते एसडीएम रमेशचंद्र बहेडिया।
–000–
बसंत उत्सव उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले में दिखी रौनक
फोटो संलग्न
उदयपुर, 5 फरवरी। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा ग्रामीण हॉट रेती स्टैंड के पास सबसिटी सेन्टर पर आयोजित बसंत उत्सव उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले में सोमवार को खासी रौनक देखी गई। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि मेले में मांगरोल से खादी के ड्रेस मटेरियल, रेडीमेड शर्ट, पजामे, पेंट शर्ट कपडा, बेडशीट व कुशन कवर बिक्री हेतु उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त महिलाओं के लिए एम्ब्रॉयडरी वर्क की लहंगा, चुन्नी, साडी, सलवार सूट, कुर्ती, टॉप, विशेष आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। वहीं लकड़ी के खिलौने, मार्बल व मेटल आर्ट के सामान, मार्बल व वुडन हैण्डीक्राफ्ट के पोर्टेबल मंदिर, जूट बैग्ज, कशीदाकारी के बैग्स, वुड कार्विग, चम्मच कटिंग वर्क, पेंटिग, लाईव पेंटिग, हैगिंग एवं वुडन मीनाकारी के आर्टिकल खरीददारी के लिए उपलब्ध हैं। यह मेला 12 फरवरी तक 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक निःशुल्क चलेगा।
–000–
फोटो केप्शन : बसंत उत्सव। ग्रामीण हाट में आयोजित बसंत उत्सव उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले का अवलोकन करते विभागीय अधिकारी।
–000–
डीएलसीसी की बैठक आज
उदयपुर 5 फरवरी। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम“ के सफल क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय समन्वय समिति की त्रैमासिक बैठक मंगलवार 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।
–000–
जिला स्तरीय समिति की बैठक 9 को
उदयपुर, 5 फरवरी। उद्योगों से संबंधित विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 9 फरवरी को शाम 4.30 बजे जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी समिति के सदस्य सचिव व जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा ने दी।
–000–
निःशुल्क पांच दिवसीय आयुर्वेद पंचकर्म शिविर का शुभारंभ
71 रोगियों का हुआ पंजीयन
फोटो संलग्न
उदयपुर 5 फरवरी। पंचकर्म चिकित्सा पद्धति में बढ़ते रुझान को देखते हुए आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में 29वें निःशुल्क पांच दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारंभ सोमवार को भगवान धन्वन्तरि का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदिच्य ने बताया की जोड़ो का दर्द, कमर दर्द, घुटनों का दर्द, सायटिका, पुराना जुकाम, एलर्जिक जुकाम, माइग्रेन, अवस्कुलर नेक्रोसिस, एडी में दर्द, अनिद्रा, बालों की समस्या आदि का उपचार कटीबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, स्थानिक स्वेदन, षष्टिशाली पिंडस्वेद, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन, बस्तीकर्म जैसी पंचकर्म पद्धति से किया जा रहा है। शिविर में 71 रोगियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। चिकित्सा शिविर में वैद्य शैलेन्द्र शर्मा, वैद्य मिथिलेश शाक्यवाल, वैद्य संजय सोनी, वैद्य नितिन सजू, वैद्य कविता मीणा, वरिष्ठ कम्पाउण्डर शंकरलाल खराडी, कंचन कुमार डामोर, चंद्रेश परमार, हेमंत पालीवाल, नर्स अंजना बारोट गरीमा मीणा, भगवती लाल लोधा, परिचारक गजेन्द्र आमेटा, लालू राम गमेती सेवाएं दे रहे हैं।
–000–
फोटो केप्शन : आयुर्वेद। निःशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर में दिए जा रहे उपचार का जायजा लेते शिविर प्रभारी डॉ. शोभालाल औदिच्य।
–000–
स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल खेरवाड़ा में वार्षिकोत्सव आयोजित
उदयपुर 5 फरवरी । खेरवाड़ा उपखंड के स्वामी विवेकानंद अंग्रेजी माध्यम मॉडल विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह खेरवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी आहारी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता ग्राम पंचायत पोगरा की सरपंच संगीता डामोर ने की। विशिष्ट अतिथि राकेश डामोर पीईईओ पोगरा, शिक्षक अभिभावक संघ की अध्यक्ष दुर्गा भगोरा, समाजसेवी रौनक जैन रहे।
प्रारंभ में सरस्वती पूजन के पश्चात प्रधानाचार्य जीतेंद्र गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियां का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी, गुजराती एवं स्थानीय गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय की छात्रा वर्ग बैण्ड को राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने पर सम्मानित किया। तीरंदाजी में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक विजेता देवेंद्र चौधरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। कलस्टर स्तरीय एवं विद्यालय स्तर की विभिन्न गतिविधियों में विजेता छात्रों को भी स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। अभिभावकों ने भी बालकों का उत्साहवर्धन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों की तैयार करवाने हेतु विद्यालय की शिक्षिका तनुश्री मीणा एवं खुशबू डिंडोर की प्रशंसा की। विद्यालय के समस्त कार्मिक मंजुला खराड़ी, कमलेश मीणा, ललित मीणा, बाबूलाल टेलर, राजेश कुमार कुम्हार, रमेश चंद्र लोहार, आशीष मीणा, भक्तवीर सिंह राठौड़, जयंतीलाल पटेल, सिराज खान शेख, पंकज सालवी, अरविन्द सिंह चौहान, बंशीलाल मीणा, राहुल नाथ रावल,सुरेश कलाल,मुस्कान जैन उपस्थित रहे। वरिष्ठ अध्यापक दिनेश रावल ने अतिथियों एवं सभी शिक्षक साथियों का कार्यक्रम को सफल बनाने पर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन भरत कुमार मीणा ने किया।
–000–
केप्शन : मॉडल स्कूल 1। उदयपुर। स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल खेरवाड़ा के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते अतिथि।
मॉडल स्कूल 2। उदयपुर। स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल खेरवाड़ा के वार्षिकोत्सव में उपस्थित अतिथि व विद्यार्थीगण।