Tinder या bumble या फिर कोई और डेटिंग ऐप….आप या आपका कोई पहचान वाला इनका यूज करता होगा…. लेकिन क्या आप जानते हैं कि डेटिंग ऐप्स आजकल क्रिमिनल्स के लिए नया स्पॉट हैं.भारत समेत दुनियाभर के कई देशों से डेटिंग ऐप्स के जरिए किडनैपिंग, लूट और हत्या जैसी खबरें सामने आती रहती हैं….. कोलांबिया जैसे साउथ अमेरिकी देश में विदेशियों को चेतावनी जारी हुई है कि वो डेटिंग ऐप्स बहुत सावधानी से यूज करें… इसके साथ ही कई ओर देशों में भी डेटिंग ऐप्स को बैन करने की मांग की जा रही है… लेकिन कैसे डेटिंग ऐप्स क्रिमिनल्स का अड्डा बनते जा रहे हैं…और वो लोगों को अपने जाल में कैसे फंसाते हैं…