उदयपुर समाचार : प्रथम शनिवार, 03 फरवरी 2024
समेकित सामाजिक विकास के लिए मिलकर काम करेंः हल्दर
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष का उदयपुर में भव्य स्वागत
– राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक की ली समीक्षा बैठक
फोटो संलग्न
उदयपुर, 3 फरवरी। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष (प्रभारी अध्यक्ष) अरूण हल्दर ने कहा कि समेकित सामाजिक विकास ही विकसित भारत के संकल्प को साकार कर रहा है। इसलिए आवश्यक है कि सभी संस्थाएं मिलकर काम करते हुए इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास करें।
हल्दर शनिवार को अपने उदयपुर प्रवास के दौरान होटल द ललित में राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संघर्ष और चुनौतियों का समय व्यक्ति के जीवन में उसे निखारने के लिए आता है और सतत अनुशासन एवम् प्रयासों से ही चुनौतियों से जीता जा सकता है। सरकार और आयोग की मंशा अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति का उत्थान है और यही तभी संभव है, जब इसके सभी घटक आपसी सांमजस्य के साथ काम करते हुए आगे बढ़े। बैंक अधिकारियों ने श्री हल्दार को गत वर्षों में व्यवसाय वृद्धि एवम् अपनी परफॉर्मेंस से अवगत करवाया। श्री हल्दर ने ग्रामीण क्षेत्र में आधारभूत बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाने में बैंक के प्रयासों की सराहना की। श्री हल्दर ने अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण एवम् उत्थान में बैंक द्वारा किए गए कार्यों एवम् सरकार द्धारा प्रभावी आरक्षण सम्बन्धित प्रावधानों की अनुपालना की समीक्षा की।
बैठक में आयोग से पधारे डी के साहू और अमोल गिरी सहित राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के चैयरमैन मुकेश भारतीय, महाप्रबंधक आरके गुप्ता, धीरेंद्र जिनगर, सुनील चावला, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण समिति के प्रेट्रोन अशोक मीणा सहित सभी वरिष्ठ बैंक अधिकारीगण, कर्मचारी कल्याण समिति तथा राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक अनुसूचित जाति एवं जनजाति कर्मचारी कल्याण संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रारंभ में श्री हल्दर के उदयपुर पहुंचने पर बैंक अधिकारियों, सामाजिक संगठनों तथा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। कई संगठनों ने विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे। श्री हल्दर ने प्रत्येक समस्या को तसल्ली से सुना तथा उनके समाधान का आश्वासन दिया।
केप्शन
एससी वीसी 1
उदयपुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरूण हल्दर का स्वागत करते हुए
एससी वीसी 2 से 4
उदयपुर। राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक की समीक्षा बैठक लेते राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरूण हल्दर।
–0–
स्वर्ण प्राशन महाअभियान रविवार को, पंचकर्म शिविर सोमवार से
उदयपुर, 3 फरवरी। आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार फुटा दरवाजा एवं रसराज फार्मेसी के संयुक्त तत्वावधान में 5 फरवरी से 29वें निःशुल्क पांच दिवसीय आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व रविवार को बच्चों के लिए निःशुल्क स्वर्ण प्राशन महाभियान भी होगा।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी शिविर प्रभारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि पंचकर्म शिविर में कमर दर्द, सायटिका, जोड़ों का दर्द, घुटनों के दर्द, स्पॉन्डिलाइटिस, एडी का दर्द, माइग्रेन, फ्रोजन शोल्डर, बालों की समस्या, एवं जटिल एवं जीर्ण रोगों का उपचार, कटिबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, षष्टिशाली पिंडस्वेद, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन, और बस्तिकर्म एवं पंचकर्म विधाओ के द्वारा चिकित्सा की जाएगी।
बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के तहत स्वर्ण प्राशन का कार्य किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण पहल का निरंतर शिविर का आयोजन प्रत्येक पुष्य नक्षत्र एवं रविवार को किया जा रहा है। महाअभियान का उद्देश्य 6 माह से 16 वर्ष तक के बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचाना है, जैसे कि एलर्जिक जुकाम, सांस लेने में दिक्कत, मेधावर्धक, पाचन शक्ति, भूख बढ़ाना, सर्वांगीण विकास, स्टेमिना, और एकाग्रता में सुधार करना है। इस स्वर्ण प्राशन महाअभियान के तहत, प्रत्येक रविवार को वर्ष पर्यंत, प्रत्येक पुष्य नक्षत्र के दिन सुबह 9 से 11 बजे तक, राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार उदयपुर में स्वर्ण प्राशन किया जा रहा है। डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि स्वर्ण प्राशन से होने वाले लाभ विशिष्ट होते हैं, जैसे कि यह सबसे अच्छा इम्युनिटी वर्धक है, यह बच्चों की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूती प्रदान करता है। इसके साथ ही, यह बुखार, एलर्जिक जुकाम, सांस लेने में दिक्कत, मेधावर्धक, पाचन शक्ति, भूख बढ़ाने, सर्वांगीण विकास, स्टेमिना, और एकाग्रता में भी सुधार करता है।