स्मार्ट सीटी को पलीता लगा रहे नियम विरुद्ध पार्क किए जा रहे वाहन
देश में लेक सिटी के नाम से विख्यात उदयपुर शहर को स्मार्ट सिटी की दृष्टि से संवारने के मद्देनजर वृहत स्तर पर इन दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान
उदयपुर। देश में लेक सिटी के नाम से विख्यात उदयपुर शहर को स्मार्ट सिटी की दृष्टि से संवारने के मद्देनजर वृहत स्तर पर इन दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा हैं। वहीं शहर की सड़कों के किनारे नियम विरुद्ध पार्क किए जा रहे हजारों वाहन स्मार्ट सीटी को मुंह चिढ़ा रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा हिरन मगरी से जुड़े पनेरियों की मादरी क्षेत्र में सड़क पर नजर आया, जहां वाहन मालिक दुकानों के बाहर स्थाई रूप से चार पहिया वाहन पार्क कर रहे हैं। दूकानवालों के साथ झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। उल्लेखनीय है कि चार पहिया वाहन का परिवहन विभाग में नियमानुसार बिना गेराज के पंजीकरण भी नहीं किया जाता है।