‘बिलकिस के दोषियों को जिन डॉक्यूमेंट्स के आधार पर छोड़ा गया, उनमें बहुत लूप होल्स थे। मैं लिखकर दे सकती थी कि उन सबको दोबारा जेल जाना ही होगा। एक अधूरी फैक्ट शीट थी, उसी ने उन्हें दोबारा जेल भेज दिया। और इस बार का जजमेंट बहुत स्ट्रॉन्ग है। अब बिलकिस को इस डर में नहीं जीना है कि उसके दोषी बाहर आ सकते हैं। कम से कम 14 साल तो वे रिहाई के लिए अप्लाय भी नहीं कर पाएंगे।’
बिलकिस बानो की वकील शोभा गुप्ता केस का अपडेट देते हुए ये दावा करती हैं। दैनिक भास्कर ने उनसे दोषियों को दोबारा जेल भेजने पर सवाल पूछा था।
गुजरात में 2002 दंगों के दौरान हुए बिलकिस बानो गैंगरेप के