उदयपुर 31 जनवरी। राजस्थान सरकार के संकल्प पत्र के अनुसार जैन संतो के चातुर्मास के लिए भूमि आवंटित करने एवं उन्हें पर्याप्त पुलिस प्रोटेक्शन प्रदान करने के संबंध में सरकार के स्तर पर कार्यवाही शुरू की दी गई है। इस निमित्त राजस्थान राज्य में जैन श्रमणों के विहार भ्रमण व चातुर्मास के दौरान विहार, ठहरने व प्रवचनों आदि के लिए संबंधित जिला कलेक्टर्स द्वारा जिलों में विभिन्न स्थानों पर भूमि आवंटित करवायी जानी हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी खुशबू शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के दिशा-निर्देशानुसार इस संबंध में आवश्यक जानकारी के साथ भूमि आवंटन के प्रस्ताव चाहे गये है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से जैन साधु साध्वियों के द्वारा आमतौर पर प्रयुक्त किये जाने वाले रूट को सूचीबद्ध करने, चातुर्मास में प्रवचन व विहार हेतु प्रयुक्त किये जाने वाले स्थानों के विवरण के साथ जैन श्रमणो के चातुर्मास हेतु उपयुक्त एवं सुरक्षित स्थान की अनुपलब्धता की स्थिति में सार्वजनिक भूमि भवन आवंटन के प्रस्ताव मांगे है। संबंधित व्यक्ति आवश्यक जानकारी सहित जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में प्रस्ताव जमा करा सकते हैं।