उदयपुर 31 जनवरी। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के आदेशों की पालना में जिला कलेक्टर द्वारा अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण की रोकथाम के लिए गठित एसआईटी टीम की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही है। अतिरिक्त खान निदेशक महेश माथुर के पर्यवेक्षण व एसएमई एन.के.बैरवा के निर्देशन में एसआईटी टीम द्वारा बुधवार को अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए नियमानुसार जुर्माना लगाया गया।
खनि अभियंता पिंक राव सिंह ने बताया कि टीम द्वारा तहसील बड़गांव के झिंडोली गांव में पहाड़ी कटिंग के अवैध खनन में लिप्त एक एक्सकेवेटर मशीन जब्त करते हुए 3 लाख 48 हजार 480 रुपये का जुर्माना लगाया। वहीं दूसरी ओर खनन टीम उदयपुर द्वारा अवैध साधारण मिट्टी का एक डम्पर जब्त कर थाना प्रतापनगर को सुपुर्द किया गया और 1 लाख 01 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
413 एमटी खनिज गार्नेट जब्त
खनि अभियंता पिंक राव सिंह ने बताया कि माइनिंग टीम द्वारा गिर्वा के कलडवास में ऑस्टिन इंडस्ट्री में खनिज गार्नेट का स्टॉक चेक किया गया और स्टॉक में अंतर पाया गया। मौक़े पर 413 एमटी खनिज गार्नेट जब्त किया गया और नियमानुसार कार्यवाही की गई।