देहलीगेट पर फिर होगी ट्रैफिक सिंग्नल की व्यवस्थाः स्वरूपसागर से अरावली वाटिका तक सड़क पर डिवाइडिंग का आदेश, चौड़ा होगा सुखाड़िया तिराहा
उदयपुर. उदयपुर शहर के देहलीगेट चौराहा पर फिर ट्रैफिक सिंग्नल की व्यवस्था लागू करने की तैयारी की जा रही है। पिछले लम्बे समय से यहां पर ट्रैफिक सिंग्नल को बंद कर यातायात पुलिस ने नई व्यवस्था कर रखी थी। जिला यातायात समिति की बैठक में अब तय किया गया है कि यहां पर पुरानी व्यवस्था लागू कर करने को कहा गया है।
शहर के सबसे व्यस्त देहलीगेट चौराहा पर इस समय ट्रैफिक सिंग्नल की जगह सीधे ही चौराहा पार करने की व्यवस्था कर रखी है। इसके तहत टाउनहॉल से जाने वाले सीधे ही अश्विनी बाजार निकलते है और कोर्ट चौौराहा जाने वाले शांति आनंदी के पास से सर्कल से कलेक्टरी की तरफ टर्न लेते है। इसी प्रकार बापूबाजार से आने वाले वाहन भी इसी तरह से गुजरते है। कलेक्टरी की तरफ से आने वाले वाहन सीधे टाउनहॉल जाते है
कोर्ट चौराहा और भट्टे पर भी ट्रैफिक लाइट
तय किया गया है कि कोर्ट चौराहा व कुम्हारों के भट्टे पर ट्रैफिक लाइट शुरू की जाएगी। इस समय पर कोर्ट चौराहा पर यह व्यवस्था नहीं है और यहा दिनोंदिन जाम से परेशानियां बढ़ने लगी है।
ये कुछ और फैसले लिए गए:-
कलेक्टर अरविन्द पोसवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने को लेकर विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
पोसवाल ने फतहसागर मार्ग पर सिंगल लेन सड़क होने तथा वाहन चालकों की ओर से बेतरतीब ढंग से ओवरटेकिंग के प्रयास में आवागमन अवरूद्ध होने की समस्या का जिक्र किया। उन्होंने स्वरूपसागर से अरावली वाटिका तक अगले वीकेंड से पूर्व प्रायोगिक तौर पर सड़क पर डिवाइडिंग करने के निर्देश दिए। इसके सार्थक परिणाम आने पर आगे की कार्ययोजना बनाए जाने की बात कही।
कलेक्टर ने सुखाड़िया तिराहा चौड़ा करने के कार्य में ट्रांसफर्मर शिफ्टिंग के लिए नगर निगम को जल्द से जल्द अपेक्षित राशि विद्युत निगम को जमा कराने तथा विद्युत निगम को राशि जमा होते ही शिफ्टिंग कराने के लिए पाबंद किया। साथ ही उन्होंने आगामी दो-तीन माह में इस पूरे कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
पार्किंग की राशि पीडब्ल्यूडी को मिलेगी
कलेक्टर ने नगर निगम अधिकारियों को गुलाबबाग के समीप पीडब्ल्यूडी की भूमि पर पार्किंग से प्राप्त शुल्क अनुबंध की शर्तों के मुताबिक पीडब्ल्यूडी को जमा कराने के भी निर्देश दिए।
नाइट बाजार के प्रबंध
बैठक में रोडवेज बस स्टैण्ड की जमीन पर रात्रिकालीन बाजार स्थापित करने की प्रगति की भी जानकारी ली। रोडवेज मुख्य प्रबंधक हेमन्त शर्मा