भांजी के वेडिंग फंक्शन में ‘जमाल कुडू’ पर नाचे बॉबी: म्यूजिक नाइट में सनी ने पापा धर्मेंद्र संग मचाया धमाल, आज पंजाबी रीति-रिवाज से शादी
उदयपुर. उदयपुर के होटल अरावली में बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र की दोहिती की संगीत सेरेमनी में देओल फैमिली के मेंबर जमकर नाचे। बॉबी देओल ने सिर पर गिलास रखकर अपनी एनिमल मूवी के हिट सॉन्ग “जमाल कुडू..” पर डांस किया। वहीं, सनी देओल ‘मैं निकला ओ गड़ी ले के’ पर थिरके। धर्मेंद्र ने भी अपने स्टाइल में ‘जट यमला पगला दीवाना’ पर सभी को अपने साथ झूमने पर मजबूर कर दिया।
धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की दोहिती डॉ. निकिता चौधरी की आज रॉयल वेडिंग है। वे एनआरआई बिजनेसमैन रिषभ के साथ पंजाबी रीति-रिवाज से शादी करेंगी। दूल्हा-दुल्हन गुरुग्रंथ साहिब के फेरे लेंगे। शाम को ग्रैंड रिसेप्शन होगा। निकिता धर्मेंद्र की बेटी अजीता की बेटी हैं
सनी ने अपने पापा के साथ किया डांस
भाई सनी देओल, अभय देओल सहित उनकी पूरी फैमिली के लोग भी जमकर थिरके। सनी ने अपने पापा के साथ डांस किया। धर्मेंद्र ने अपने जमाने के उन पर फिल्माए पॉपुलर सॉन्ग ‘जट-यमला पगला दीवाना’ और धर्मेंद्र अपनी हिट फिल्म गदर के ‘मैं निकला गड़ी ले के’ के गाने पर डांस किया। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के दोनों तरफ के मेहमानों ने बॉलीवुड गानों पर एक से बढ़कर परफॉर्मेंस दी। संगीत सेरेमनी से पहले दोपहर को हल्दी की रस्म पूरी हुई थी, जिसमें व्हाइट और येलो कलर के मेरीगोल्ड फूलों से होटल में डेकोरेशन किया गया।
अभय देओल ने पोस्ट में लिखा “भारतीय शादी ही सबसे मजेदार..”
अभय देओल ने सनी-बॉबी, करण देओल सहित फैमिली के कई सदस्यों के साथ अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें लिखा “भारतीय शादी ही सबसे मजेदार, अलग-अलग रंग, खाना, कपड़े, रीति-रिवाज है, कोई और इन सबका मुकाबला कर सकता है क्या?” बता दें, शादी को लेकर 3 दिन से देओल फैमिली उदयपुर में है। शादी में अन्य कोई सेलिब्रेटी शिरकत नहीं कर रही है।
अमेरिका में रहती हैं धर्मेंद्र की बेटी
धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी प्रकाश कौर से उन्हें चार बच्चे हैं। सनी और बॉबी बॉलीवुड के नामी एक्टर हैं। वहीं बेटियां अजीता और विजेता लाइमलाइट से दूर रहती हैं। अजीता देओल अमेरिका में रहती हैं और साइकोलॉजी की टीचर हैं। उनका निक नेम डॉली है। अजीता ने अमेरिका के डेंटिस्ट किरण चौधरी के साथ शादी की है। दोनों की दो बेटियां निकिता और प्रियंका हैं