उदयपुर, 30 जनवरी। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरवास में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया यया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौकसी हैरियस के प्रवीण यादव थे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी शंभू सिंह आसोलिया व प्रहलाद खटीक थे। समारोह की अध्यक्षता संस्था प्रधान श्रीमती रेणु शर्मा ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और रामधुन व गांधीजी के प्रिय भजनों का गायन किया गया। समारोह में विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रही छात्राओं, श्रेष्ठ परिणाम देने वाली शिक्षिकाओं व भामाशाहों का सम्मान किया गया। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती किरण पोखरना व पूर्णिमा जैन ने किया जबकि आभार श्रीमती नीलम पौडिया ने जताया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, एसडीएमसी सदस्य व अभिभावक उपस्थित रहे।