पोस्टर पर दिखाई गांधीजी के जीवन की झलकः उदयपुर शहर में शहीद दिवस पर आयोजन, कलेक्टर भी हुए शामिल
उदयपुर. उदयपुर में आज शहीद दिवस पर कई जगह कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर एक युवा ने महात्मा गांधी के जीवन पर एक लंबा पोस्टर बनाया जिस पर गांधी के जीवन को चित्रांकित किया।
यहां पर कलेक्ट्रेट परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें उदयपुर के सुंदरवास निवासी दिनेश कुमार जैन ने महात्मा गांधी के जीवन पर 30 फिट लंबा पोस्टर तैयार किया। इस पोस्टर ने सबको अपनी तरफ खींचा।
इस पोस्टर में महात्मा गांधी के जीवन की झलक दिखाई गई। पोस्टर में गांधी के जीवन की यात्रा, इसमें उनके आंदोलन से लेकर उनके जीवन की प्रमुख बातों को शामिल किया गया। यह सब तस्वीरों के जरिए समझाया गया था। इस पोस्टर का जिला कलेक्टर अरिवंद कुमार पोसवाल ने भी अवलोकन किया। इस दौरान चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा की ओर से तैयार बुक रोल का भी विमोचन भी किया गया।
इस दौरान सबने महात्मा गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए जो पीर पराई जाने सहित अन्य भजनों एवं रामधुन का श्रवण किया। बाद में दो का मौन रखकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
जिला कलेक्टर ने स्पर्श कुष्ठ रोग निवारण की शपथ दिलाने के बाद स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन शैलेश सुराणा, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़ सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।