उदयपुर 29 जनवरी। भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ऑनलाइन मोड पर फैकल्टी ऑफ़ साइंस विभाग के अंतर्गत कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग के तत्वावधान में आयोजित ‘‘रिसेंट ट्रेंड्स इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस“ विषय पर साप्ताहिक कार्यशाला सम्पन्न हुई।
संस्थान के चेयरपर्सन कर्नल प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत, अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़ एवं कुल सचिव मोहब्बत सिंह राठौड़ ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और शोधार्थियों को प्राप्त ज्ञान का लाभ लेने के प्रेरित किया। कार्यशाला संयोजक डॉ.रेणू राठौड़ एवं सह आयोजक डॉ.रितु तोमर, समन्वयक डॉ. नीलू झाला एवं समन्वयक डॉ. निशा तंवर ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में तमिलनाडु के प्रोजेक्ट इंजीनियर एवं मशीन लर्निंग एंड एनएलपी विशेषज्ञ शंकर वी ने इमेज जनरेशन के लिए जेनरेटिव एआई का इस्तेमाल, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग का इस्तेमाल, टैक्स जेनरेशन ट्रांसपोर्टेशन फॉर रिसर्च राइटिंग आदि पर सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक जानकारी दी।