उदयपुर 29 जनवरी। पशुपालन विभाग की ओर से आयोजित पशुकल्याण पखवाड़ा के तहत शहर के चेतक चौराहे पर पशु कल्याण संबंधी प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान के डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि पशुपालन डिप्लोमा के विद्यार्थियों ने पशुओं के कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के साथ जीवों के प्रति दया-प्रेम का संदेश देते लिफलेट-पेम्फलेट वितरित किये और ग्रामीणों को पशु स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। इस पखवाड़े के तहत आोजित कार्यक्रम में डॉ. छंगाणी के साथ डॉ. सुरेश शर्मा व डॉ. पदमा मील ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया।