उदयपुर, 29 जनवरी। आरसीएटी राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा संचालित आधुनिक तकनीकी संस्थान है जिसका उद्देश्य कॉलेज छात्रों एवं आईटी क्षेत्र मे काम कर रहे युवाओ के बीच मे आईटी इंडस्ट्री आधारित तकनीकी कौशल विकसित करते हुए वैश्विक माँग-आपूर्ति के आधार पर नवीन अवसर उत्पन्न करना तथा रोजगार क्षमता बढ़ाना है।
आरसीएटी उदयपुर के नोडल अधिकारी एसीपी मनोज बिश्नोई ने बताया कि संस्थान विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त विभिन्न आईटी कम्पनियों (जैसे एपल, सेस, ओरेकल, माइक्रोसॉफ्ट) के 105 पाठ्यक्रम तथा 9 इंटर्नशिप से संबंधित पाठ्यक्रम करवा रहा है तथा ये पाठ्यक्रम इन कम्पनियों के 11 ओईएम/ ट्रैनिंग पार्टनर द्वारा ही करवाया जाएगा। इन 105 पाठ्यक्रम मे से 18 निःशुल्क, 22 छात्रवृत्ति से संबंधित तथा शेष पाठ्यक्रम पूर्ण शुल्क आधारित है। छात्रवृत्ति आधारित 22 पाठ्यक्रम मे पूर्ण शुल्क पर 50 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति उपलब्ध है, ये छात्रवृत्ति संस्थान द्वारा आयोजित क्विज परीक्षा मे परीक्षार्थी के द्वारा प्राप्त पर्सेंटाइल स्कोर के आधार पर दी जाती है। पाठ्यक्रमो मे पंजीकरण की सुविधा ऑनलाइन है। छात्रवृत्ति के लिए क्विज परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में ऑनलाइन किया जाना संभावित है। बिश्नोई ने बताया कि आरसीएटी संस्थान विज्ञान भवन मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी मे संचालित है।