उदयपुर, 29 जनवरी। आगामी ग्रीष्म ऋतु में जिले में जल वितरण समस्या व शिकायतों के निस्तारण के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता ललित कुमार नागौरी ने बताया कि विभाग के नगर खण्ड प्रथम कार्यालय में स्थापित यह नियंत्रण कक्ष दो पारी सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष की प्रभारी अधिकारी विभाग की सहायक अभियंता श्रीमती कामाक्षी पूर्बिया और नियंत्रण अधिकारी श्रीमती नवनीता माथुर होंगे।