उदयपुर, 29 जनवरी। राज्य सरकार की ओर से मंगलवार 30 जनवरी को शहीद दिवस कार्यक्रम आयोजित करने के दिशा-निर्देश जारी हुए है। इस संबंध में जिला कलक्टर के आदेशानुसार एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व विकास अधिकारी को पत्र लिखकर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है। एडीएम सिटी ने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गार्डन में आयोजित होगा। इसके लिए संबंधित विभाग एवं अनुभाग के अधिकारी-कार्मिकों को कार्यक्रम में अनिवार्यतः उपस्थित रहने और संबंधित विभागों अलग-अलग दायित्व सौंपेते हुए आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने बताया कि शहीद दिवस के लिए निर्धारित मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार 10.30 बजे से 10.40 बजे तक राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्पार्पण किया जाएगा। 10.40 से 10.58 तक रामधुन व गांधीजी के प्रिय भजनों का गान होगा। 11 बजे 2 मिनट का मौन धारण करने के पश्चात 11.02 पर कार्यक्रम का समापन होगा।