जिले भर में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर दी राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं

Facebook
Twitter
WhatsApp

उदयपुर, 27 जनवरी। जिले भर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस शुक्रवार को हर्ष और उल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। उदयपुर जिला मुख्यालय पर गांधी ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने ध्वजारोहण कर सभी को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण पश्चात मंत्री खराड़ी ने परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस, एनसीसी, स्काउट व गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया। समारोह में एडीएम प्रशासन शैलेश सुराणा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती ममता पंवार, विधायक ताराचंद जैन, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, आईजी अजयपाल लांबा, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी भुवन भूषण, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़, आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त ओ.पी.बुनकर, एनसीसी ग्रुप हेड क्वाटर के गुप कमाण्डर कर्नल भास्कर चक्रवती, ट्रेनिंग ऑफिसर कर्नल अरूण प्रताप सिंह, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल धीरेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक नानालाल अहारी व वंदना मीणा, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, एमबी अधीक्षक आर.एल.सुमन, समाजसेवी चन्द्रगुप्त सिंह चौहान सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, शहीद परिजन सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी और शहरवासी मौजूद रहे।
शहीद के परिजनों का सम्मानः
समारोह के दौरान मंत्री श्री खराड़ी ने उदयपुर के शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागौरी के पिता धर्मचन्द्र नागौरी व माता सुशीला नागौरी, शहीद मेजर मुस्तफा की माता श्रीमती फातिमा, शहीद अर्चित वर्डिया की माता बीना वर्डिया, शहीद रतनलाल मीणा की धर्मपत्नी पुष्पा देवी व मोहनलाल तेजावत की पत्नी श्रीमती शंकर देवी तेजावत शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
ये रहे विशेष आकर्षणः
समारोह में दिगंबर जैन स्कूल का मार्च पास्ट, गुरु नानक पब्लिक उमा विद्यालय व अभिलाषा विशेष उमा विद्यालय छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक व्यायाम की प्रस्तुति दी गई। वहीं गोनका पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा। वहीं पुलिस विभाग द्वारा योग व व्यायाम की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केन्द्र रही।
एनसीसी व पंचायत समिति बड़गांव की झांकी रही प्रथम
समारोह में 12 विभागों की ओर से विकासपरक झांकियां निकाली गई जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं व जिले में विकास की तस्वीर को मॉडल्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इन झांकियों को राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत का दर्शन कराती एनसीसी की झांकी और पंचायत समिति बड़गांव की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा की तस्वीर प्रस्तुत करती झांकी प्रथम स्थान पर रही। वहीं उदयपुर विकास प्राधिकरण, कृषि, पशुपालन, शिक्षा, चिकित्सा, पंचायत समिति गिर्वा, समाज कल्याण, पीएचईडी, महिला एवं बाल विकास, हिन्दुस्तान स्काउट गाइड की ओर से झांकियों का प्रदर्शन किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन राजेन्द्र सेन, श्रीमती रागिनी पानेरी व श्रीमती सीमा चंपावत ने किया।
उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 92 जनों/संस्थाओं का किया सम्मान
समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा जिले में विभिन्न उल्लेखनीय कार्यों व सेवाओं के लिए 92 जनों/संस्थाओं का सम्मान किया गया। इसके तहत शहीद मेजर मुस्तफा की माता श्रीमती फातेमा, भू प्रबंध अधिकारी प्रदीप सिंह सांगावत, देवस्थान अतिरिक्त आयुक्त मुकेश चौधरी, डीआईजी स्टाम्प जितेन्द्र ओझा, आरएनटी के सहायक आचार्य डॉ. राजवीर सिंह, डीटीओ अनिल सोनी, आरएनटी से डॉ. सुधा गांधी, बछार पीएचसी के डॉ. हेमसिंह, आईएमए के डॉ. आनंद गुप्ता, आरएनटी के डॉ. भुवनेश चापावत, प्रो. रेणु मोगरा, एमपीयूएटी के विनय भाटी, एनसीसी की कैप्टन डॉं. संगीता माहेश्वरी, निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियंता रवीन्द्र कुमार मूंदड़ा, कृषि वैज्ञानिक डॉ. दीपक कुमार जैन, राउमावि गुपड़ा प्रधानाचार्य भंवरसिंह राठौड़, आयुर्वेद कॉलेज के डॉ. शिवकांत शर्मा, योगाचार्य डॉ. जसवंत मेनारिया, परिवहन निरीक्षक चंचल माथुर, स्मार्ट सिटी के करनेश माथुर, भीण्डर ब्लॉक सीएमओ डॉ. संकेत जैन, एवीवीएनएल के हरिप्रसाद शर्मा व डॉ. कादंबरी जैन, वन विभाग के दिनेश चन्द्र मीणा, सुरेन्द्र सिंह व राजेश्वरी राठौड़, भू अभिलेख निरीक्षक बाबूलाल तावड़, पर्यटन अधिकारी जितेन्द्र कुमार माली, एमबी अस्पताल की डॉ. शिप्रा शर्मा व जगदीश अहीर, एडीएम कार्यालय के हिमांशु चौबीसा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त कार्यालय के यशवंत नाथ व लालूराम गमेती, सहायक लेखाधिकारी पुरूषोत्तम दाधीच, एसपी कार्यालय के अनिल कुमार, सूचना सहायक उत्पल पण्ड्या, पीटीआई युगल किशोर शर्मा, शिक्षा विभाग से गजेन्द्र लोहार, भारत भूषण जोशी व चन्द्रप्रकाश जैन, टीबी अस्पताल के लक्ष्मीनारायण चौहान, जिला सत्र न्यायालय के रवीन्द्र श्रीमाली व माणकलाल कुमावत, देवस्थान विभाग के सोनू शर्मा, समग्र शिक्षा के विजय शर्मा,  खान एवं भूविज्ञान विभाग के यथार्थ मीणा, टीएडी के कुलवेन्द्र सिंह कुशवाह, जीपीएफ के सौरभ मीणा, पीएचईडी के राजेश पुरोहित, प्रोटोकॉल अनुभाग के अंबालाल चौहान को सम्मानित किया गया।
वहीं एसपी ऑफिस से हिम्मत सिंह व दीपिका सेन, वाहन चालक प्रवीण सिंह पंवार, महेश मीणा, कैलाश चन्द्र सैनी व सन्नी आजाद, नगर निगम के सफाई कर्मचारी अंबालाल नकवाल, श्रीमती मंजू, पत्रकार लकी जैन व मुकेश हिंगड़, विशेष विद्यालय की शमा परवीन, अधिवक्ता संतलाल अग्रवाल, साइबर एक्सपर्ट अजय माली, समाजसेवी मुकेश खिलवानी, प्रगतिशील कृषक प्रेमचंद कपाया, कुलदीप सिंह शक्तावत, उदयसिंह सारंगदेवोत व गेहरीलाल डांगी, फड चित्रकार रामचंद्र शर्मा, गवरी कलाकार गंगाराम गमेती, गैर नृत्य कलाकार केशुलाल खेर, कच्छी घोडी कलाकार विजय भाट, कयाकिंग खिलाड़ी तनिष्क पटवा, जूडो खिलाड़ी गरिमा चौहान, मुकेश मीणा व दिव्या पंवार, तैराक इशिका रामस्नेही, शतरंज खिलाड़ी दक्षिता कुमावत, आधार फाउण्डेशन ट्रस्ट, गोताखोर जुम्मा खान व हुसैन खान, टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ी विहल नाहर, बैडमिंटन खिलाड़ी चांद चावत, एथलिट आदित्य कुमार, फुटबॉल खिलाड़ी दीप्ति गमेती, मीरा-प्रकाश वर्मा फाउण्डेशन,, सदभाव सेवा फाउण्डेशन, जिला बाल संरक्षण समिति सदस्य अंजना जोशी, महाकालेश्वर मंदिर व्यवस्थापक चन्द्रशेखर दाधीच, चौगान मंदिर व्यवस्थापक सम्पत चेलावत और गीतांजलि डेंटर कॉलेज प्राचार्य डॉ. निखिल वर्मा का सम्मान किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 5 0
Users Today : 7
Users Yesterday : 35