उदयपुर, 27 जनवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष चंचल मिश्रा के निर्देशन में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के समस्त निजी एवं सरकारी विद्यालयों, बाल गृहांे, समस्त कारागृहों में संविधान के अनुच्छेद 51 अ में वर्णित मूल कर्तव्यों का वाचन कराया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि जिले के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी महाविद्यालयों तथा विद्यालयों, समस्त बाल गृहों, समस्त कारागृहों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मूल कर्तव्यों का वाचन किया गया। यह वाचन महाविद्यालय एवम विद्यालय व बालगृहों में वहीं अध्ययनरत, निवासरत विद्यार्थियों, बालकों द्वारा किया गया। वहीं कारागृहों एवं उपकारागृहों में यह याचन निरुद्ध बन्दियों द्वारा किया गया। जिला एवम सेशन न्यायालय परिसार उदयपुर में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उदयपुर मुख्यालय के न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवम अधिवक्तागण की उपस्थिति में प्राधिकरण सचिव शर्मा ने संविधान के अनुच्छेद 51अ में वर्णित मूल कर्तव्यों का वाचन किया। श्री शर्मा केन्द्रीय कारागृह में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम भी उपस्थित हुए तथा वहां भी निरुद्ध विचाराधीन बन्दी द्वारा मूल कर्तव्यों का वाचन किया गया।