उदयपुर, 27 जनवरी। राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्लेटिनम जुबली समारोह के तहत न्यायिक कर्मचारियों की संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार से गांधी ग्राउण्ड में प्रारंभ हुई।
मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। श्री मिश्रा ने सभी को उच्च न्यायालय की प्लेटिनम जुबली की शुभकामनाएं दी। बार एसोसिएशन अध्यक्ष भरत जोशी, न्यायिक कर्मचारी संघ अध्यक्ष विशाल गदिया, जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष सुधीर बक्शी, बार एसोसिएशन महासचिव राजेश कुमार शर्मा तथा जिला खेल अधिकारी अजीत कुमार जैन भी बतौर अतिथि मंचासीन रहे। संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के शुभारंभ समारोह में उदयपुर संभाग के न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण के मध्य दौड़, साईक्लिंग, बैडमिण्टन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, शतरंज, कैरम एवम अन्य प्रतियोगिताएं दो दिनों तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिताओं का समापन समारोह रविवार दोपहर 1 बजे खेलगांव में होगा।