उदयपुर, 27 जनवरी। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन शैलेश सुराणा ने शनिवार को स्व. श्री खेमराज कटारा राजकीय चिकित्सालय, हिरण मगरी, उदयपुर का औचक निरीक्षण किया।
एडीएम श्री सुराणा ने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अस्पताल में दी जारी सुविधाओं व सेवाओं के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल भवन की स्थिति, साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, ओपीडी, आपातकालीन कक्ष, शौचालयों की स्थिति, वार्ड में चद्दर, परदों की स्थिति, बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण, एमएनजेवाई के तहत की जा रही जांचों, एमएनडीवाई के तहत निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही दवाईयों आदि के बारे मंे भी विस्तृत जानकारी ली। एडीएम ने अस्पताल की साफ-सफाई एवं विभिन्न व्यवस्थाओं की सराहना की। मरीजों और परिजनों से संवाद किया। इसमें उन्होंने अस्पताल में प्राप्त उपचार एवं सेवाओं से संतोष व्यक्त किया। चिकित्सालय प्रभारी ने एडीएम को राज्य सरकार की ओर से मुहैया कराई जा रही चिकित्सकीय सेवा और सुविधाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया। एडीएम सुराणा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के अतिरिक्त मुख्य सचिव के निर्देशानुसार आमजन को आवश्यक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं सुलभता से प्रदान करने के लिये जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।