उदयपुर में होगी एक्टर सनी देओल की भांजी की शादीः 29 से 31 जनवरी तक होंगे फंक्शंस, पंजाबी रीति रिवाज से होगा विवाह, इस माह ये दूसरी रॉयल वेडिंग
उदयपुर. लेकसिटी में एक महीने के अंदर दूसरी रॉयल वेडिंग होने जा रही है। इस बार बॉलीवुड एक्टर और भाजपा सांसद सनी देओल की भांजी डॉक्टर निकिता चौधरी की शादी होगी। ये शादी उदयपुर शहर से करीब 20 किमी दूर कोड़ियात स्थित ताज अरावली होटल में होगी।बता दें कि यहीं पर 10 जनवरी को बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे की शादी हुई थी। जिसके फंक्शन 8 से 10 जनवरी तक हुए थे।
सनी देओल की भांजी निकिता चौधरी की शादी के फंक्शन 29 से 31 जनवरी तक होंगे। जिसमें मेहंदी और संगीत सेरेमनी आदि रस्में होंगी। बताया जा रहा है कि यह शादी पंजाबी रीति-रिवाज़ से होगी। निकिता की शादी किसके साथ होगी, अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है। सनी देओल आज शाम तक उदयपुर पहुंचेंगे। वे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वहां से ताज अरावली होटल जाएंगे।सनी देओल की बहन अजिता देओल की बेटी हैं निकिता अजिता देओल अमेरिका के एक स्कूल में साइकोलाजी टीचर हैं। उन्होंने किरण चौधरी नाम के भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर से शादी की। शादी के बाद वह अपने पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गईं। अजिता भी अपनी मां प्रकाश कौर की तरह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। निकिता अमेरिका में डॉक्टर हैं।
सनी देओल ने ही तय किया उदयपुर में वेडिंग का पूरा प्लान शादी को लेकर ताज अरावली के सभी 176 रूम बुक किए गए हैं। करीब 250 मेहमान शादी में शिरकत कर सकते हैं। बताया जा रहा है किउदयपुर में शादी का पूरा प्लान निकिता के मामा सनी देओल ने ही तय है। इसको लेकर वे 18 जनवरी को उदयपुर आए थे। उन्होंने होटल ताज अरावली पहुंचकर इवेंट कम्पनी से बात की थी। शादी के अरेंजमेंट सहित अन्य जानकारी लेने के बाद होटल बुक कराया था।
धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी, बॉबी देओल सहित कई सेलिब्रेटी आएंगे इस रॉयल वेडिंग में कई बॉलीवुड स्टार के शामिल होने की उम्मीद है। सनी देओल रविवार को उदयपुर पहुंचेंगे, जबकि उनके परिवार से उनके पिता धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी, भाई बॉबी देओल, ईशा देओल सहित कई सदस्य सोमवार को आएंगे। भांजी निकिता के साथ कुछ विदेशी मेहमान भी इसमें शामिल होंगे। आज शाम से ही मेहमान भी उदयपुर पहुंचेंगे।
रॉयल वेडिंग का डेस्टिनेशन बना उदयपुर
उदयपुर रॉयल वेडिंग के लिए खास डेस्टिनेशन बन चुका है। यहां उद्योगपति घरानों से लेकर कई बॉलीवुड स्टार शादी रचा चुके हैं। इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या, एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा और सांसद राघव चड्डा, एक्ट्रेस कंगना रनौत के भाई अक्षत, एक्टर नील नितिन मुकेश, उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और एक्ट्रेस रवीना टंडन आदि स्टार यहां रॉयल वेडिंग कर चुके हैं।