आबूरोड जीआरपी की कारवाई
आबूरोड। आबूरोड जीआरपी द्वारा दो महीने पूर्व चलती लालगढ़-काचीगुढ़ा एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच से महिला यात्री के पर्स एवं जेवराज चोरी करने के मामले का पर्दाफाश करते हुए उत्तरप्रदेश के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जीआरपी के अनुसार अधीक्षक श्रीमती पूजा अवाना के निर्देशनानुसार विशेष अभियान संपति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अनट्रेस मामलों को सफल बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके तहत आबूरोड जीआरपी थानाधिकारी मनोज कुमार चौहान की अगुवाई में टीम गठित कर अज्ञात बदमाशों को ज्ञात कर केन्द्रीय काराग्रह जोधपुर से उत्तर प्रदेश के शातिर 2 बदमाशों किसाननगर विष्णु डाक्टर वाली गली बुलन्दशहर पुलिस थाना कालयाम जिला बुलन्दशहर, उत्तरप्रदेश निवासी निन्नू उर्फ जितेन्द्र पुत्र जीतपाल गोस्वामी तथा कौह, पुलिस थाना फरह, जिला मथुरा, उत्तरप्रदेश निवासी पवन कुमार पुत्र लक्ष्मीनारायण ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है।
लालगढ़-काचीगुढ़ा एक्सप्रेस में दिया था चोरी की वारदात को अंजाम
जीआरपी के अनुसार इस मामले में 08 दिसंबर 2023 को
वेरा पिपलिया, मैलावास, पुलिस थाना सोजतरोड़, जिला पाली, हाल मकान न. 10-3-113/ए., अड्डागुटा बस स्टाप, ईस्टमारड़पल्ली, सिकन्दराबाद, पुलिस थाना तुकाराम गेट, जिला सिकन्दराबाद (तेलंगाना) निवासी परिवादी हरिराम पुत्र ढगलाराम चौधरी ने रिपोर्ट देकर बताया था कि 29 नवंबर 2023 को वह अपनी पत्नि के साथ वापस सिकन्दराबाद जाने के लिए ट्रेन 07054 लालगढ़-काचीगुढ़ा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-08 में मारवाड जक्शन से बैठे थे। यात्रा के दौरान कोई अज्ञात बदमाश उसकी पत्नि के सिर के पास रखे लाल रंग के लेडिज पर्स को चोरी कर ले गया, पर्स के अन्दर 13,000/- रूपये नकद व सोने के जेवरात रेड़मी मोबाईल, आधार कार्ड एवं मेकअप का सामान था। इस पर रिपोर्ट दर्ज कर हेड कांस्टेबल युसूफ खां को सौपी गई थी। जांच के दौरान पता चला कि चलती ट्रेन से चोरी की पांच वारदातों में जीआरपी थाना मारवाड जक्शन पर उत्तर प्रदेश के शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर थाने से टीम भेजकर उनसे पूछताछ की गई तो पहले तो शातिर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम देनें में अनभिज्ञता जाहिर की। लेकिन, शातिर बदमाशों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ एंवम न एमएमतकनीकी आधार पर पूछताछ करने पर दोनों शातिर बदमाशों ने दिनांक 29 नवंबर 2023 को ट्रेन लालगढ़-काचीगुढ़ा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में लेडिज पर्स, जेवरात व नकदी की वरदात करना स्वीकार किया। इस पर दोनों आरोपियों को एसीजेएम रेलवे महानगर जोधपुर से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर केन्द्रीय काराग्रह जोधपुर से गिरफ्तार किया गया। जहां से उन्हे आगामी 30 जनवरी 2024 तक का पीसी रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही चोरी किए गए जेवरात एवं नकदी आदि सामान की बरामदगी के प्रयास जारी है।
निन्नू उर्फ जितेन्द्र के खिलाफ 13 तथा पवन कुमार के खिलाफ विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज
जीआरपी के अनुसार निन्नू उर्फ जितेन्द्र पुत्र जीतपाल गोस्वामी के खिलाफ जीआरपी थाना आगरा केन्ट पर चोरी के 1 व 1 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के अर्न्तगत एवं जीआरपी थाना मथुरा में 6 प्रकरण चोरी के एवं जीआरपी थाना मारवाड़ जक्शन पर 5 प्रकरण चोरी के कुल 13 प्रकरण दर्ज है। इसी प्रकार दूसरे आरोपी पवन कुमार पुत्र लक्ष्मीनारायण ठाकुर के विरुद्ध जीआरपी थाना आगरा फोर्ट पर 1 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट व 1 प्रकरण समाज विरोध क्रियाकलाप अधिनियम के अर्न्तगत दर्ज है। जीआरपी थाना मथूरा पर डकैती, लूट, हथियार अधिनियम व समाज विरोध क्रियाकलाप अधिनियम अर्न्तगत 4 प्रकरण दर्ज है। जीआरपी थाना मारवाड़ जंक्शन पर 5 प्रकरण चोरी के कुल 11 प्रकरण दर्ज है।