उदयपुर, 25 जनवरी। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के सानिध्य में गणतंत्र दिवस पूर्व संध्या ‘सुरभि‘ का आयोजन गुरुवार को सुखाड़िया रंगमंच पर हुबा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख ममता कुंवर, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, शिक्षा विभाग के ज्वाइन डायरेक्टर महेन्द्र कुमार,,जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा मंडावत, उप प्रमुख पुष्कर तेली, लक्ष्मण सालवी आदि ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में हनुमान चालीसा, देश भक्ति गाना, झांसी की रानी, नारी शक्ति, आदि की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को प्रभावित किया। कार्यक्रम में अभिलाषा विद्यालय के मूक बधिर बच्चों की प्रस्तुति सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन जगदीश जाट व राजबाला स्वामी ने किया जबकि आभार प्राचार्य आलोक भारती ने जताया।