गणतंत्र दिवस 2024 उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 92 जनों/संस्थाओं का होगा सम्मान

Facebook
Twitter
WhatsApp

उदयपुर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिले में विभिन्न उल्लेखनीय कार्यों व सेवाओं के लिए 92 जनों/संस्थाओं का सम्मान किया जाएगा।
जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि समारोह में शहीद मेजर मुस्तफा की माता श्रीमती फातेमा, भू प्रबंध अधिकारी प्रदीप सिंह सांगावत, देवस्थान अतिरिक्त आयुक्त मुकेश चौधरी, डीआईजी स्टाम्प जितेन्द्र ओझा,  आरएनटी के सहायक आचार्य डॉ. राजवीर सिंह, डीटीओ अनिल सोनी, आरएनटी से डॉ. सुधा गांधी, बछार पीएचसी के डॉ. हेमसिंह, आईएमए को डॉ. आनंद गुप्ता, आरएनटी के डॉ. भुवनेश चापावत, प्रो. रेणु मोगरा, एमपीयूएटी के विनय भाटी, एनसीसी की कैप्टन डॉं. संगीता माहेश्वरी, निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियंता रवीन्द्र कुमार मूंदड़ा, कृषि वैज्ञानिक डॉ. दीपक कुमार जैन, राउमावि गुपड़ा प्रधानाचार्य भंवरसिंह राठौड़, आयुर्वेद कॉलेज के डॉ. शिवकांत शर्मा, योगाचार्य डॉ. जसवंत मेनारिया, परिवहन निरीक्षक चंचल माथुर, स्मार्ट सिटी के करनेश माथुर, भीण्डर ब्लॉक सीएमओ डॉ. संकेत जैन, एवीवीएनएल के हरिप्रसाद शर्मा व डॉ. कादंबरी जैन, वन विभाग के दिनेश चन्द्र मीणा, सुरेन्द्र सिंह व राजेश्वरी राठौड़, भू अभिलेख निरीक्षक बाबूलाल तावड़, पर्यटन अधिकारी जितेन्द्र कुमार माली, एमबी अस्पताल की डॉ. शिप्रा शर्मा व जगदीश अहिर, एडीएम कार्यालय के हिमांशु चौबीसा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त कार्यालय के यशवंत नाथ व लालूराम गमेती, सहायक लेखाधिकारी पुरूषोत्तम दाधीच, एसपी कार्यालय के अनिल कुमार, सूचना सहायक उत्पल पण्ड्या, पीटीआई युगल किशोर शर्मा, शिक्षा विभाग से गजेन्द्र लौहार, भारत भूषण जोशी व चन्द्रप्रकाश जैन, टीबी अस्पताल के लक्ष्मीनारायण चौहान, जिला सत्र न्यायालय के रवीन्द्र श्रीमली व माणकलाल कुमावत, देवस्थान विभाग के सोनू शर्मा, समग्र शिक्षा के विजय शर्मा,  खान एवं भू विज्ञान विभाग के यथार्थ मीणा, टीएडी के कुलवेन्द्र सिंह कुशवाह, जीपीएफ के सौरभ मीणा, पीएचईडी के राजेश पुरोहित, प्रोटोकॉल अनुभाग के अंबालाल चौहान को सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार एसपी ऑफिस से हिम्मत सिंह व दीपिका सेन, वाहन चालक प्रवीण सिंह पंवार, महेश मीणा, कैलाश चन्द्र सैनी व सन्नी आजाद, नगर निगम के सफाई कर्मचारी अंबालाल नकवाल, श्रीमती मंजू, पत्रकार लकी जैन व मुकेश हिंगड़, विशेष विद्यालय की शमा परवीन, अधिवक्ता संतलाल अग्रवाल, साइबर एक्सपर्ट अजय माली, समाजसेवी मुकेश खिलवानी, प्रगतिशील कृषक प्रेमचंद कपाया, कुलदीप सिंह शक्तावत, उदयसिंह सारंगदेवोत व गेहरीलाल डांगी, फड चित्रकार रामचंद्र शर्मा, गवरी कलाकार गंगाराम गमेती, गैर नृत्य कलाकार केशुलाल खेर, कच्छी घोडी कलाकार विजय भाट, कयाकिंग खिलाड़ी तनिष्क पटवा, जूडो खिलाड़ी गरिमा चौहान, मुकेश मीणा व दिव्या पंवार, तैराक इशिका रामस्नेही, शतरंज खिलाड़ी दक्षिता कुमावत, आधार फाउण्डेशन ट्रस्ट, गोताखोर जुम्मा खान व हुसैन खान, टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ी विहल नाहर, बैडमिंटन खिलाड़ी चांद चावत, एथलिट आदित्य कुमार, फुटबॉल खिलाड़ी दीप्ति गमेती, मीरा-प्रकाश वर्मा फाउण्डेशन, , सदभाव सेवा फाउण्डेशन, जिला बाल संरक्षण समिति सदस्य अंजना जोशी, महाकालेश्वर मंदिर व्यवस्थापक चन्द्रशेखर दाधीच, चौगान मंदिर व्यवस्थापक सम्पत चेलावत और गीतांजलि डेंटर कॉलेज प्राचार्य डॉ. निखिल वर्मा को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 4 7
Users Today : 4
Users Yesterday : 35