उदयपुर 25 जनवरी। जिला प्रशासन, परिवहन विभाग जिला पुलिस और आधार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जारी सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत गुरुवार को बीएन गर्ल्स कॉलेज में सड़क सुरक्षा में युवाओं की भागीदारी विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीएन गर्ल्स कॉलेज के डीन प्रेम सिंह रावत ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने एवं बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के वाहन ड्राइव नहीं करने की हिदायत दी। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी लोकेश्वरी राठौड ने यातायात नियमों का पालन करने की प्रतिज्ञा दिलाई। आधार फाउंडेशन के नारायण चौधरी ने सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तार से जानकारी दी और आभार जताया।