स्टेशन पर विभिन्न स्थानों पर चलाया सघन तलाशी अभियान, यात्रियों को कहा जागरूक एवं सचेत रहे
आबूरोड । गणतंत्र दिवस से कुछ घंटों पहले जीआरपी एवं आरपीएफ जवान अतिरिक्त मुस्तैद हो गए है। गुजरात सीमा से सटे एवं उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक आबूरोड पर सुरक्षा ओर बढ़ा दी गई है। जवानों ने गुरुवार दोपहर को गश्त कर आबूरोड स्टेशन के प्लेटफार्म एवं परिसर के चप्पे चप्पे की बारीकी से जांच की। संदिग्ध लोगों के सामान की तलाशी लेकर यात्रियों को जागरूक एवं सचेत रहने को प्रेरित किया। गणतंत्र दिवस समारोह से पूर्व जीआरपी थानाधिकारी मनोज कुमार चौहान एवं आरपीएफ प्रभारी विकास कुमार अपने सहयोगियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे। सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए गए। इसके बाद जवानों द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक, दो व तीन पर संयुक्त गश्त की गई। इसके बाद यात्री प्रतीक्षालय एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध लोगों के सामान की तलाशी ली गई। यात्रियों को जागरूक एवं सावचेत रहने को प्रेरित किया ।