आबूरोड। वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा गुरुवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। इसमें सफाई कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करवाने की मांग की गई। वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व में गहलोत सरकार द्वारा 30 हजार पदों पर भर्ती सफाई कर्मचारियों की निकाली गई थी। जिसमें करीब करीब सफाई कर्मचारी आवेदन आ चुके थे पर अचार संहिता लगने के कारण यह भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद गत 23 जून 2024 को मंगलवार को डीएलबी स्वायत्त शासन विभाग एवं वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधित मंडल के बीच हुई समझौता वार्ता हुई थी। इसमें सफाई कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया आगामी 6 फरवरी 2024 से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए सफाई कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया शुरू करवाकर बेरोजगारों को राहत प्रदान करवाने की मांग की गई है। ज्ञापन में यह भी आग्रह किया गया कि ऐसे नियम बनाया जाए जिसमें वास्तविक में जिनके घर में एक भी सरकारी नौकरी नहीं है उन्हीं को सफाई कर्मचारी भर्ती में शामिल किया जाए। साल 2018 में वसुंधरा सरकार द्वारा सफाई कर्मचारी भर्ती में नोटरी सिस्टम किया गया था जिसमें वास्तविक में वाल्मीकि समाज के वंचित लोग रह गए और अन्य गैर वाल्मीकि लोगों की भर्ती हो गई थी जिसका परिणाम वाल्मीकि समाज अभी तक भुगत रही है और उसका सफाई का बोझ भी वाल्मीकि समाज उठा रहा है। ज्ञापन देने वालों में गणेश पटेल, अशोक चौहान चौधरी,
वीरचंद, संभाग महामंत्री बनवारीलाल चौहान एवं नगर अध्यक्ष राज लाठी मौजूद रहे।