आबूरोड। शहर से सटे सांतपुर गांव में मुस्लिमों द्वारा अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पर श्रीराम सेवा समिति के तत्वावधान में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा उत्साह के साथ अभिनंदन कर आपस में सामाजिक सौहार्द के साथ हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय दिया। शोभायात्रा मार्ग पर मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने स्वागत अभिनंदन किया। श्रीराम सेवा समिति सांतपुर के राहुल बारोट, दीपक त्रिवेदी, निकेतन बारोट, गौरव परिहार, संजय जानी, विशाल उपाध्याय, तुषार त्रिवेदी एवं दशरथ वैष्णव आदि का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। सांतपुर मुस्लिम समाज की ओर से शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा के साथ ही शोभायात्रा के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई। श्रीराम सेवा समिति सांतपुर द्वारा इस स्वागत अभिनंदन के लिए मुस्लिम समाज सांतपुर का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर मुस्लिम समाज सांतपुर के हाजी वजीरखान, एडवोकेट नियामतुल्ला खान, यासीफ़ पठान, हैदर पठान, सुल्तानखान, सलमानखान, रहीस खान, इमरानखान, अध्