उदयपुर 24 जनवरी। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री चंचल मिश्रा के निर्देशो के क्रम में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समग्र शिक्षा के अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी कार्यालय में बालिका जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बलिकाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी और शिक्षा के क्षेत्र में लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनतर करने के लिए प्रेरित किया। अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव ने शर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर उदयपुर जिले के 20 ब्लॉक में शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 85 बालिकाओं का सम्मान किया गया।
एडीजे कुलदीप शर्मा ने फतेह स्कूल ग्राउंड में बालिकाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की और महिलाओं को उनके अधिकारों व विभिन्न कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। इस अवसर पर महिला अधिकारिता उपनिदेशक संजय जोशी भी मौजूद रहे।