उदयपुर 24 जनवरी। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत स्वयंसेवक की आमुखीकरण कार्यशाला गोगुन्दा ब्लॉक के जसवंतगढ़ में सम्पन्न हुई। जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी भीकम्बर सिंह ने बताया कि कार्यशाला में रोटरी क्लब सूर्या के निर्मल कुणावत, विक्रान्त साकद्वीपी, पुनीत सक्सेना, धीरज जोशी एवं प्रधानाचार्य कृष्ण चन्द्र आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर रोटरी क्लब सूर्या द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए टेबल सेट, पंखे एवं अन्य उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग एवं योगदान देने का संकल्प लिया। अन्त में आभार सहायक परियोजना अधिकारी चन्द्रवीर सिंह चौहान ने जताया।