सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर दी जानकारी

Facebook
Twitter
WhatsApp

उदयपुर, 23 जनवरी। जिला प्रशासन, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, पुलिस विभाग और आधार फाउंडेशन की संयुक्त तत्वावधान में जारी सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया। होटल द लीला पैलेस में कॉर्पोरेट कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में आधार फाउंडेशन के नारायण चौधरी ने सड़क सुरक्षा नियम, सीनस निशान चिन्ह, हेलमेट की अनिवार्यता आदि के बारे में जानकारी दी। विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि हमारे यहां पर नो हेलमेट न टोकन यानी कि अगर आप हेलमेट पहन कर नहीं आओगे तो आपको गाड़ी भी अंदर लाने की इजाजत नहीं है। इस अवसर पर कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
दूसरी ओर डबोक जनार्दन राय नगर विश्वविद्यालय में चल रहे एनसीसी शिविर में 350 बच्चों को फर्स्ट रिस्पांडर की ट्रेनिंग दी गई। सभी एनसीसी स्वयंसेवकों को फर्स्ट रिस्पांडर और ड्रेसिंग बैंडेज वह जीवन रक्षक प्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया गया तथा दुर्घटना पश्चात होने वाली प्राथमिक उपचार के बारे में भी बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 4 7
Users Today : 4
Users Yesterday : 35