उदयपुर, 23 जनवरी। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की संगठक इकाई फैकल्टी ऑफ़ साइंस विभाग के अंतर्गत कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग के तत्वावधान में पेंटेक इलर्निंग के समायोजन के साथ एक सप्ताह का फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम “रिसेंट ट्रेंड्स इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस“ का आयोजन सोमवार से किया जा रहा है। 27 जनवरी तक चलने वाले इस संकाय विकास कार्यक्रम का उद्देश्य ज्ञान, कौशल के उन्नयन के साथ ही इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी,फार्मेसी के साथ ही होटल प्रबंधन एवं वास्तुकला विषयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शोधार्थियों को प्रेरक प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करना है। ऑनलाइन मोड पर आधारित इस कार्यक्रम की संयोजक विज्ञान संकाय अधिष्ठाता डॉ. रेणू राठौड़ एवं सहसंयोजक डॉ. रितु तोमर ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे भारत से 500 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं साथ ही प्रथम दिवस कार्यशाला आयोजन में 400 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के पूर्ण परिचय के साथ ही इसके माध्यम से शोध को किस प्रकार उच्च स्तरीय बनाया जा सकता है, इस पर प्रकाश डाला गया। विश्वविद्यालय चेयरपर्सन प्रो. कर्नल शिव सिंह सारंगदेवोत,अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़, कुलसचिव श्रीमान मोहब्बत सिंह जी राठौड़ ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की गहन आवश्यकता एवं इसकी उपयोगिता के साथ ही इसका सकारात्मक प्रयोग किस प्रकार किया जाए, इस पर संदेश देते हुए कार्यक्रम की सफलता पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. नीलू झाला एवं डॉ. निशा तंवर ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रतिभागी ज्ञानवर्धन के साथ ही अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी पूर्ण रूप से कर रहे हैं।