FTII में हिंदूवादी संगठन ने छात्रों को पीटा

Facebook
Twitter
WhatsApp

FTII (Film and Television Institute of India) में हिंदूवादी संगठन ने छात्रों को पीटाः बाबरी का विवादित पोस्टर लगाया, जामिया में लगे जस्टिस फॉर बाबरी के नारे

22जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दिल्ली और पुणे में बाबरी मस्जिद के समर्थन में पोस्टर और बैनर लगाने का मामला सामने आया है। पुणे में मामला मारपीट तक पहुंच गया।

पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) कैंपस के अंदर घुसकर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने छात्रों के साथ मारपीट की। इसमें कई छात्र घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल कैंपस के गेट पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दरअसल, FTII में छात्र संगठनों ने एक बैनर लहराया, जिसमें लिखा था- ‘रिमेंबर बाबरी, डेथ ऑफ कॉन्स्टिट्यूशन।’ इसकी जानकारी हिंदुत्ववादी के कुछ कार्यकर्ताओं को हुई और उन्होंने कैंपस में घुसकर बोर्ड लगाने वाले छात्रों की पिटाई कर दी। फिलहाल परिसर से बाबरी मस्जिद का जिक्र करने वाला बैनर हटा दिया गया है।

उधर, दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में सोमवार को जस्टिस फॉर बाबरी जैसे नारे लगाए गए। इसको लेकर पुलिस ने कहा कि कैंपस के अंदर की घटना है। फिलहाल यहां मामला शांत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 4 7
Users Today : 4
Users Yesterday : 35