उदयपुर, 22 जनवरी। अयोध्या में सोमवार को संपन्न हुए राम लला मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर उदयपुर शहर सहित जिले भर में आस्था और उत्साह का पारवार नहीं रहा। गली-गली और गांव-गांव में राम लला का उत्सवी रूप से स्वागत किया गया। जिला प्रशासन की ओर से इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की गई थी। शहर के रामपुरा चौराहा, सुभाष सर्कल, महाकाल चौराहा, राडाजी सर्कल, महाकाल चौराहा से राडाजी सर्कल, काला किवाड़ मोड़, यूआईटी पुलिया व यूआईटी सर्कल, फतेहपुरा सर्कल, पुला पुलिया, आरके सर्कल, शोभागपुरा चौराहा, भुवाणा सर्कल, कलेक्ट्रेट कार्यालय, संभागीय आयुक्त कार्यालय, देहली गेट चौराहा, देहलीगेट फाउंटेन, आलोक स्कूल सेक्टर-13 मैन रोड, नीमज माता मंदिर देवाली, युडीए ऑफिस तथा खेलगांव मेन गेट पर आकर्षक सजावट की गई। वहीं सुखाड़िया सर्कल, पुला कच्ची बस्ती, मोहता पार्क सूचना केंद्र, शिव मंदिर सेक्टर-4, जैन मंदिर सेक्टर-3, साइफन चौराहा, रामपुरा गौरिया, प्रतापनगर चौराहा, नीमज खेड़ा स्कूल देवाली कच्ची बस्ती, फतहसागर पाल, देवनारायण मंदिर सुथारपाड़ा आयड़ तथा चित्रकूट नगर पार्क भुवाणा में एलईडी स्क्रीन लगवाई गई। बड़ी संख्या में शहरवासियों ने इन स्थलों पर पहुंच कर प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण देखा। इस दौरान माहौल पूरी तरह राममय नजर आया। श्रद्धालुओं ने हर अनुष्ठान पर जयकारे लगाए।