आबूरोड रीको पुलिस की कारवाई
आबूरोड। आबूरोड रीको पुलिस द्वारा हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों के 407 कार्टन शराब तस्करी के मामले में वांछित आरोपी को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया है। वह बीते डेढ़ साल से फरार चल रहा था तथा
टॉप 10 में सूचीबद्ध 10 हजार रुपए का ईनामी आरोपी है।
पुलिस के अनुसार आबूरोड रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी की अगुवाई में कांस्टेबल मांगीलाल, प्रकाश कुमार, दिलीपसिंह तथा डीसीआरबी सिरोही के कांस्टेबल रमेश कुमार की टीम द्वारा हिडवाडा, पुलिस थाना चितलवाना, जिला सांचौर निवासी हनुमान पुत्र ठाकराराम विश्नोई को जोधपुर गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि डेढ़ साल पहले 17 जुलाई 2022 को पुलिस चौकी मावल पर नाकाबंदी के दौरान गुजरात जा रहे जयपुर पासिंग ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों के 407 कार्टन पाए गए थे। इस पर सरूपाराम व गोपाल कुमार को गिरफ्तार कर शराब एवं ट्रक को जब्त कर आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी वांछित था तथा लगातार फरार चल रहा था। इसके साथ ही आरोपी टॉप 10 में सूचीबद्ध था। उस पर 10 हजार रुपए का ईनामी घोषित था।