उदयपुर हुआ राममय

Facebook
Twitter
WhatsApp

उदयपुर हुआ राममय, लोगों ने अयोध्या से लाइव देखा कार्यक्रमःसुबह से मंदिरों में आयोजन, बड़े परदे पर देख रहे आयोजन में राम के जयकारों से गूंजा लेकसिटी

उदयपुर. अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुबह से ही मंदिर रोशन हो गए हैं। हर तरफ राम नाम की गूंज है। कलश यात्रा की तैयारियां चल रही हैं तो कहीं दीप जगमगाने की। शाम को घर-घर दीपक के साथ रोशनी और सजावट से शहर सजेगा। सरकारी भवनों से लेकर शहर के ऐतिहासिक भवनों पर भी सजावट की जा रही है।

राम जन्म के लिए पूरा उदयपुर शहर तैयार है। कई स्थानों पर एलईडी से सीधा प्रसारण अयोध्या से दिखाया जाएगा। हर बाजार रोशनी, केसरिया ध्वजा से सजकर तैयार है। मंदिरों में अखंड रामायण पाठ, सुंदर कांड से लेकर मोहल्लों में श्रीराम कथा का आयोजन हो रहा है। शहर दीप पर्व के समान रोशन हो गया है।पुरोहितों की मादड़ी रोड नम्बर 4 स्थित दूदाजी देवरा लक्ष्मीनगर में मंशापूर्ण हनुमार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सोमवार को विशाल शोभायात्रा एवं प्रतिमा स्थापना के साथ सम्पन्न हुआ। मंदिर निर्माण समिति के संयोजक तुलसीराम व्यास एवं रमेश लोहार ने बताया कि मंशापूर्ण हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के तहत रविवार रात को विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें स्थानीय भजन कलाकारों द्वारा मधुर एवं सुरीले भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झुमने पर मजबूर कर दिया। पण्डित जगदीश जोशी ने बताया कि सोमवार सुबह विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें महिला सिर पर कलश लेकर पूरे क्षेत्र में भ्रमण करती हुई मंदिर प्रांगण पहुंची। उसके बाद 8 बजे अबुज मुर्हत में हवन में आहुतियां देकर बालाजी की प्रतिमा को स्थापित किया गया। उसके बाद सभी भक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया गया।

शोभायात्रा, प्रभातफेरी और भजन-कीर्तन के कार्यक्रम

अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम लला मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के स्वागत में झीलों की नगरी उदयपुर के चौक-चौराहे सज-धजकर तैयार हैं। पूरे शहर में दिवाली सी रौनक है। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर आकर्षक विद्युत सज्जा गई है।

12 सार्वजनिक स्थलों पर आमजन को बड़ी स्क्रीन पर अयोध्या में होने

वाले प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई है।उधर, शहर सहित जिले भर के मंदिरों में विशेष अनुष्ठानों के साथ ही शोभा यात्रा, प्रभातफेरियां, भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं।

कार्यक्रम संयोजक ख्यातनाम वास्तुकार और स्केच आर्टिस्ट सुनील लड्डा ने बताया कि सुबह फतहसागर से टीम ने प्रसाद वितरण किया और टीम के सदस्य भगवान के जयकारों के साथ आगे बढ़ते गए।

शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत

प्रभु रामलला की प्राण महोत्सव पर सेक्टर 8 में इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर से घोड़ी बग्गी में प्रभु श्रीराम की तस्वीर विराजित कर बैंड की धुन पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जेपी नगर, कान नगर, लक्ष्मीनगर, न्यू लक्ष्मीनगर, तिलक नगर होते हुए इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर शोभायात्रा पहुंची।

शोभायात्रा में सैंकड़ों नर-नारी, युवक-युवतियां, बाल-गोपाल, भक्तिरस में डूबे प्रभु श्रीराम के जयघोष व भजन गाते हुए झूमते नाचते चल रहे थे। शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत और पुष्प वर्षा हुई।

इन स्थानों पर लगेंगी एलईडी, होगा सीधा प्रसारण

कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शहर में 12 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुखाड़िया सर्कल, पुला कच्ची बस्ती, मोहता पार्क सूचना केंद्र, शिव मंदिर सेक्टर-4, जैन मंदिर सेक्टर-3, साइफन चौराहा, रामपुरा गौरिया, प्रतापनगर चौराहा, नीमज खेड़ा स्कूल देवाली कच्ची बस्ती, फतहसागर पाल, देवनारायण मंदिर सुथारवाड़ा आयड़ और चित्रकुट नगर पार्क भुवाणा में एलईडी स्क्रीन लगवाई जा रही है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शहर में जगह-जगह विद्युत सज्जा की गई है। इसमें रामपुरा चौराहा, सुभाष सर्कल, महाकाल चौराहा, राडाजी सर्कल, महाकाल चौराहा से राड़ाजी सर्कल, काला किवाड़ मोड, युआईटी पुलिया व युआईटी सर्कल, फतहपुरा सर्कल, पुला पुलिया, आरके सर्कल, शोभागपुरा चौराहा, भुवाणा सर्कल, कलेक्ट्रेट कार्यालय, संभागीय आयुक्त कार्यालय, देहली गेट चौराहा, देहलीगेट फाउंटेन, आलोक स्कूल सेक्टर-13 मैन रोड, नीमज माता मंदिर देवाली, युडीए ऑफिस और खेलगांव मैनगेट पर आकर्षक सजावट की गई है।

रामचरित मानस की चौपाइयां गूंजी

प्रताप गौरव केंद्र राष्ट्रीय तीर्थ में रामचरित मानस की चौपाइयां गूंज उठीं। महोत्सव के अवसर पर प्रताप गौरव केंद्र के भक्तिधाम में रविवार से राम चरित मानस का अखंड पाठ शुरू हुआ।

अखंड पाठ की पूर्णाहुति के साथ ही विविध आयोजन होंगे और अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण होने पर यहां भी महाआरती की जाएगी। शाम को 5100 दीयों की दीपमालिका सजाई जाएगी। इसी तरह आजाद नगर सेक्टर 3 में क्षेत्र के लोगों ने पार्षद चंद्रप्रकाश सुहालका के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली

विप्र फाउंडेशन ने निकालेगा वाहन रैली

विप्र फाउंडेशन की ओर से उदयपुर शहर में आज शोभायात्रा व वाहन रैली होगी। विप्र फाउंडेशन जोन 1ए राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष केके शर्मा ने बताया कि दोपहर बजे से परशुराम भगवान मूर्ति स्थल वल्लभाचार्य पार्क, सेक्टर 11 में विधिवत यज्ञ, हवन, पूजन आदि अनुष्ठान होंगे।

उसके बाद समस्त सनातन धर्म प्रेमियों के साथ 3 बजे से शोभायात्रा एवं वाहन रैली प्रारंभ होगी। श्रीराम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में उत्तरी सुंदरवास में शोभायात्रा का आयोजन रखा गया, जिसमें श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, वीर हनुमानजी की झांकी सजाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 4 7
Users Today : 4
Users Yesterday : 35