उदयपुर, 12 जनवरी। एनडीआरएफ की 06 बटालियन वडोदरा, गुजरात की टीम द्वारा शुक्रवार को करणी माता रोप-वे दूध तलाई पर रोप-वे रेस्क्यू मॉक ड्रिल असिस्टेन्ट कमांडर राकेश सिंह के नेतृत्व में किया गया। इसका निरीक्षण अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन), शैलेश सुराणा ने किया। इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों की टेबल टॉक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें रोप-वे रेस्क्यू के संबंध में चर्चा की गई। मीटिंग में एडीएम सुराणा, सीएमएचओ डॉ. एस.एल. बामनिया, अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी, एसडीआरएफ टीम से भगवान लाल, नागरिक सुरक्षा विभाग से जगदीश एव करणी माता रोप-वे संचालक राजेश पाण्डे एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। असिस्टेन्ट कमांडर राकेश सिंह मॉक ड्रिक के तकनीकी पहलुओं के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।