उदयपुर, 12 जनवरी। सोलहवीं विधानसभा का प्रथम सत्र 19 जनवरी से पुनः प्रारंभ हो रहा है। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर जिला स्तर पर विधानसभा प्रश्नोत्तर के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कैंटीन कक्ष में 15 जनवरी से विधानसभा सत्रांत तक के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष राजकीय अवकाश दिवसों में भी सुबह 8 से रात्रि 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी राजकीय संस्कृत कॉलेज उदयपुर के व्याख्याता महामाया प्रसाद चौबीसा (9829430220) होंगे।