उदयपुर 12 जनवरी। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार उदयपुर में जारी निःशुल्क पंचकर्म शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। औषधालय प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी वैद्य शोभालाल औदिच्य ने बताया की शीत ऋतू में ठण्ड की वजह से, अत्यधिक खडे रहने एवं अधिक वजन की वजह से लोगो के जोड़ों के दर्द की समस्या बहुत बढ़ रही है और पंचकर्म जैसी निरापद एवं प्राचीन चिकित्सा पद्धति से स्थाई मुक्ति मिल सकती है। शिविर में पंचकर्म विधाओं से किये गये उपचार से कई रोगियों को वर्षो पुराने दर्द से राहत मिली। शिविर में स्थानीय रोगियों सहित गुजरात व अन्य राल्यों से आए रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। वैद्य शोभालाल औदीच्य के नेतृत्व में शिविर में 450 के लगभग पंचकर्म की क्रियाओ से रोगियों को लाभान्वित किया गया। डॉ. औदिच्य ने बताया कि अगला पांच दिवसीय निशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर फरवरी माह में आयोजित होगा जिसका पंजीयन औषधालय समय में किया जायेगा।
चिकित्सा शिविर में वैद्य शैलेन्द्र शर्मा, वैद्य मिथिलेश शाक्यवाल, वैद्य संजय सोनी, वैद्य अंकिता सियाल, वैद्य पंकज तंवर, वैद्य नितिन सेजू, डॉ आकाश जैन, कम्पाउण्डर शंकरलाल खराडी, नर्स इंदिरा डामोर कंचन कुमार डामोर, चंद्रेश परमार, नर्स वंदना शक्तावत, कम्पाउण्डर कन्हैया लाल नागदा परिचारक गजेन्द्र कुमार आमेटा, लालुराम गमेती, निर्भयसिंह भाटी ने सेवाएं दी।