उदयपुर, 12 जनवरी। जिले में स्वच्छ भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में राज्य सरकार की ओर से नियुक्त स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के समन्वयक के.के.गुप्ता की उपस्थिति एवं संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट की अध्यक्षता में 13 जनवरी की सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित होगी। यह जानकारी जिला परिषद सीईओ श्रीमती कीर्ति राठौड़ ने दी। पूर्व में यह बैठक 12 जनवरी को आयोजित होनी थी।