उदयपुर, 12 जनवरी। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर जिले में दो स्थानीय अवकाश घोषित किए है। कलक्टर ने स्थानीय त्यौहार/मेले के दौरान स्थानीय अवकाश रखने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत 18 जून को निर्जला एकादशी और 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर उदयपुर जिले में अवकाश रहेगा।