उदयपुर, 12 जनवरी। सांसद अर्जुन मीणा एवं जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने सूचना केंद्र परिसर में संचालित वाचनालय का शुक्रवार को अवलोकन किया।
वाचनालय में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते देखकर सांसद व कलक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त की। उपनिदेशक जनसंपर्क गौरीकान्त शर्मा ने अवगत कराया कि प्रतिदिन सवा सौ से अधिक विद्यार्थी यहां अध्ययन के लिए जाते हैं, उन्हें पहले आओ-पहले पाओ के तहत प्रवेश दिया जाता है। विद्यार्थी पाठ्य सामग्री अपने साथ लाते हैं तथा यहां बैठकर शांत माहौल में परीक्षा की तैयारी करते हैं। जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों से संवाद किया तथा उन्हें मन लगाकर तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। सांसद मीणा ने वाचनालय के विकास के लिए अपने मद से राशि स्वीकृत किए जाने की जानकारी दी, जिसका विद्यार्थियों ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।