उदयपुर, 12 जनवरी। 10वें उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के तहत शुक्रवार को सूचना केंद्र परिसर में वन विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय फोटो एवं डाक टिकट प्रदर्शनी का शुभारंभ सांसद अर्जुन मीणा और जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के आतिथ्य में हुआ। प्रदर्शनी देखकर अतिथि अभिभूत हो उठे तथा जैव विविधता को मेवाड़ की धरोहर करार देते हुए उसके संरक्षण की आवश्यकता जताई।
प्रारंभ में मुख्य वन संरक्षक आर के जैन, सेवानिवृत्त सीसीएफ राहुल भटनागर सहित अन्य ने सांसद मीणा और जिला कलक्टर पोसवाल का स्वागत किया। दोनों अतिथियों ने फीता काट कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सीसीएफ श्री जैन ने बताया कि प्रदर्शनी में वाइड लाइफ और नेचर फोटोग्राफर की ओर से उदयपुर जिले के जलाशयों से किए गए पक्षियों के विविध फोटो प्रदर्शित किए गए हैं। साथ ही जानी मानी डाक टिकट संग्रहण कर्ता डॉ पुष्पा खमेसरा के संग्रह से पक्षियों पर जारी कुछ दुर्लभ डाक टिकट भी प्रदर्शित की गई हैं। यह प्रदर्शनी 14 जनवरी तक आमजन के अवलोकनार्थ रहेगी। सांसद मीणा और जिला कलक्टर ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए दुर्लभ पक्षियों के संबंध में जानकारी ली। जिला कलक्टर मीणा ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से आमजन का पक्षियों के सुंदर संसार के प्रति रूझान बढ़ेगा तथा नई पीढ़ी इनके संरक्षण को लेकर जागरूक होगी। उन्होंने स्कूली बच्चों को भी इस तरह की प्रदर्शनियां दिखाए जाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त आईएएस विक्रमसिंह, उपनिदेशक जनसंपर्क गौरीकान्त शर्मा, उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट, अरूण कुमार डी सहित बड़ी संख्या में पक्षी प्रेमी तथा विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि डाक टिकट प्रदर्शनी में 200 से अधिक देशों की पक्षियों पर जारी 1500 से अधिक डाक टिकट का प्रदर्शन किया गया है, इसमें विशेष रूप से अति दुर्लभ श्रेणी के उल्लूओं पर जारी डाक टिकट शामिल हैं।