उदयपुर, 10 जनवरी। राज्य की अकादमियों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ओपीएस विकल्प पत्र जमा कराने के बावजूद अब तक पेंशन पीपीओ जारी नहीं हो पाएं हैं। इससे सेवानिवृत्त कार्मिकों को आर्थिक संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है। राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के सेवानिवृत्त कार्मिकों ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं उप मुख्यमंत्री सुश्री दीयाकुमारी के नाम ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री शैलेश सुराणा को सौंप कर पेंशन भुगतान शीघ्र कराने का आग्रह किया है। इस दौरान राजस्थान साहित्य अकादमी से सेवानिवृत्त डॉ प्रमोद भट्ट, दुर्गेश नन्दवाना, रमेश कोठारी, विष्णु पालीवाल उपस्थित रहे।
ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार के वित्त विभाग के आदेश क्रमांक प.13(12)वित्त/नियम/2021 दिनांक 20.04.2023 के संदर्भ में राज्य की अकादमियों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपने-अपने ओ.पी.एस. विकल्प पत्र संबंधित अकादमियों में यथासमय प्रस्तुत कर दिए हैं। कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान सरकार के पत्रांक प.19(11)क.स./2022, दिनांक 22.06.2023 के अनुसार ओ.पी.एस. हेतु अकादमियों/विभागों के लिए रवीन्द्र मंच सोसायटी, जयपुर को ‘‘नोडल एजेन्सी’’ बनाया गया है। रवीन्द्र मंच सोसायटी जयपुर को राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पेंशन कुलक (सेट ऑफ फार्मस), आवश्यक प्रपत्र व सी.पी.एफ. के सरकारी अंश की राशि मय ब्याज के ट्रेजरी सचिवालय, जयपुर में जमा कराकर अकादमी सचिव महोदय ने रवीन्द्र मंच जयपुर को सूचना आदि प्रेषित कर दी है। ट्रेजरी जयपुर में यह राशि ई ग्रास चालान दिनांक 31.08.2023 व 13.09.2023 से जमा करवाई है।
रवीन्द्र मंच जयपुर में लेखाधिकारी के अभाव में पेंशन पी.पी.ओ. जारी होने व पेंशन भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसी प्रकार रवीन्द्र मंच सोसायटी जयपुर को पेंशन संबंधी आहरण-वितरण के अधिकार भी अभी तक विभाग से नहीं दिए गए है जबकि हमारी ओर से सभी आवश्यक पूर्तियां काफी समय पूर्व हो गई है।
ज्ञापन में बताया कि इन कर्मचारियों ने बैंक आदि से ऋण लेकर सरकार में राशि जमा कराई है और पेंशन के अभाव में परिवार पालन में गंभीर असुविधाओं और तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में आग्रह किया कि रवीन्द्र मंच सोसायटी, जयपुर को पेंशन आहरण-वितरण के अधिकार राज्य सरकार से प्रदान करते हुए निदेशक, कोष एवं लेखा निदेशालय, जयपुर को लेखाधिकारी नियुक्त करवाने का आदेश प्रदान करावें ताकि पेंशन सबंधी आवश्यक कार्य रवीन्द्र मंच जयपुर द्वारा यथाशीघ्र सम्पन्न हो सके।