उदयपुर, 10 जनवरी। युवा एवं खेल मंत्रालय की ओर से नेहरू युवा केंद्र के संयोजन में मेरा भारत विकसित भारत विषयक जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विद्युत अभियांत्रिकी महाविद्यालय में हुई।
जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया के अनुसार प्रतियोगिता में 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें प्रथम कृति चौधरी, द्वितीय चारु साहू तथा तृतीय पुलकित चौबीसा रहे। कृति युवा संसद में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। मुख्य अतिथि विद्युत अभियांत्रिकी विभाग विभागाध्यक्ष विक्रमादित्य दवे ने कहा कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाने की आवश्यकता है। माय भारत ऐप से युवा जुड़े और योजनाओं की जानकारी व लाभ लें। प्रतियोगिता में मेवाड़ के युवा का देश की संसद तक वक्तव्य के लिए पहुंचना गौरव की बात है। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। निर्याणक की भूमिका प्रोफेसर हिमानी पालीवाल, प्रोफेसर जयमाला दवे, प्रोफेसर भूमिका सिंह रहे। संचालन लेखा एवं कार्यक्रम सहायक गोपाल वैष्णव ने किया। कार्यक्रम में जगदीश पूरी गोस्वामी, दाडम मेघवाल, अश्विन कुमार दरंगा आदि उपस्थित रहे।