राजस्थान की पहड़ियों में पेट्रोलियम का खजाना
रिसर्च पेपर से खुला 60 करोड़ साल पुराना राज, तेल भंडार का पाकिस्तान बॉर्डर तक लिंक
राजस्थान में करीब 50 से 60 करोड़ साल पहले बनी पहाड़ियों में पेट्रोलियम भंडार मिले हैं। जोधपुर के जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के एक रिसर्च पेपर से इसका खुलासा किया है। इन रिसर्च पेपर में सामने आया कि बीकानेर में 600 से 1000 मीटर की गहराई के बीच पेट्रोलियम भंडार मिले हैं।