विकसित भारत’’ का निर्माण ही हमारा संकल्प, जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेंगेः- मुख्यमंत्री

Facebook
Twitter
WhatsApp

उदयपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में शामिल हुए मुख्यमंत्री
नाई ग्राम पंचायत के शिविर का अवलोकन कर लाभार्थियों से किया संवाद

उदयपुर, 9 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से भारत में विकास के नए क्षितिज का निर्माण होगा। इस यात्रा के जरिए हम मिलकर विकसित भारत के सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करेंगे। यह सिर्फ सपना ही नहीं, हमारा मजबूत संकल्प है। हमारी सरकार ने प्रदेशवासियों से संकल्प पत्र में जो वादे किए हैं, उन्हें धरातल पर उतारना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत 1 जनवरी 2024 से 450 रुपए में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने से हो चुकी है। इससे लगभग 73 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।
श्री शर्मा मंगलवार को उदयपुर की ग्राम पंचायत नाई में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के शिविर का अवलोकन करने पहुंचे। उन्होंने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करने के बाद जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन से योजनाओं का पूरा लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचाना है। यह हम सभी की अहम जिम्मेदारी भी है।

संकल्प यात्रा ने जन आंदोलन का लिया रूप
मुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प यात्रा भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एक जन आंदोलन का रूप ले रही है। यात्रा शिविरों को लेकर राजस्थान कई मामलों में देशभर में अव्वल स्थान पर है। इनमें पीएम उज्ज्वला योजना में पंजीकरण और स्वास्थ्य कैम्पों में 28.62 लाख लोगों की टी.बी जांच और 47.40 लाख लोगों की स्वास्थ्य जांच कर प्रथम स्थान पर है। साथ ही, पीएम सुरक्षा बीमा में भी राज्य तीसरे स्थान पर हैं। अब तक शिविरों में 1 करोड़ 6 लाख से अधिक लोग हिस्सा ले चुके हैं। शिविरों में 3 लाख 51 हजार से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ किसानों तक पहुंचाया जा चुका है।
संकल्प पत्र के वादे, होने लगे पूरे
श्री शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं के विश्वास को टूटने नहीं देगी। सरकार बनते ही पेपर लीक मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई। मुख्य सचिव व डीजीपी स्तर से भर्ती परीक्षा की मॉनिटरिंग के निर्देश प्रदान किए गए हैं। पेपर लीक/नकल दोषियों के खिलाफ केस ऑफिसर स्कीम के तहत ट्रायल किया जाएगा। संगठित अपराधों के उन्मूलन के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना में अब 600 ग्राम भोजन सामग्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा रसोई योजना की खामियों को दूर कर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना संचालित की जा रही है। इसमें समुचित पौष्टिकता के लिए भोजन सामग्री का वजन 450 ग्राम से बढ़ाकर 600 ग्राम कर दिया है। भोजन में श्री अन्न जैसे बाजरा, ज्वार, रागी आदि शामिल किए हैं। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि योजना ऐसे स्थानों पर संचालित हो जहां अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले।
जीरो टॉलरेंस हमारा मूल मंत्र
श्री शर्मा ने कहा कि गत सरकार ने भ्रष्टाचार के मामलों को संरक्षण देने के लिए केन्द्रीय जांच ब्यूरो को अनुसंधान हेतु दी गई सामान्य सहमति का निर्णय वापस ले लिया था। इससे कई प्रकरणों के अनुसंधान में विलम्ब एवं अपराध के साक्ष्य के नष्ट होने की आशंका बनी रहती थी। हमनें भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के मूल मंत्र का पालन करते हुए फिर से सहमति दे दी है।
लाभार्थियों से संवाद, वितरित किए चैक
श्री शर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगे शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, वन धन केंद्र, राजीविका, बैंक, उद्योग विभाग आदि स्टॉल पर पहुंचकर सम्पूर्ण जानकारी ली। उन्होंने लाभार्थियों से संवाद भी किया। साथ ही, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी को गैस कनेक्शन एवं चूल्हा और पीएम जीवन ज्योति योजना के लाभार्थियों को चैक वितरित किए।
आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की दिलाई शपथ
मुख्यमंत्री ने भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए आमजन को शपथ दिलाई। इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी, सांसद श्री अर्जुन लाल मीणा, विधायक श्री फूलसिंह मीणा, श्री ताराचंद जैन, श्री प्रताप गमेती, श्री अमृतलाल मीणा, जिला प्रमुख श्रीमती ममता कंवर, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, आईजी अजयपाल लांबा, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, एसपी डॉ भुवनभूषण यादव, टीएडी आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, एडीएम प्रशासन शैलेश सुराणा, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, उप महापौर पारस सिंघवी, पूर्व विधायक श्रीमती वंदना मीणा, बडगांव प्रधान प्रतिभा नागदा, पूर्व महापौर रजनी डांगी, पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत, समाजसेवी प्रमोद सामर, रवींद्र श्रीमाली, किरण जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वामी विवेकानंद को नमन
आयोजन स्थल पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री सर्वप्रथम विद्यालय खेल मैदान में लगी युवाओं के प्रेरणास़्त्रोत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सम्मुख पहुंचे। यहां उन्होंने स्वामीजी की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 4 7
Users Today : 4
Users Yesterday : 35