उदयपुर, 9 जनवरी। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में प्राणिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने चेटक सर्किल स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने महाराणा भूपाल चिकित्सालय व चेटक सर्किल पर संचालित अन्नपूर्णा रसोई का भी निरीक्षण किया और यहां दिए जा रहे भोजन एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।