उदयपुर 06 जनवरी। जिले के राजकीय गुरु गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुर के कक्षा 12 के छात्र प्रवीण नाथ शनिवार को राष्ट्रीय स्तर के कला उत्सव में सम्मिलित होने के लिए उदयपुर से रवाना हुए। वे 9 से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कला उत्सव में बांसुरी वादन प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। अतिरिक जिला परियोजना समन्वयक वीरेन्द्र सिंह यादव ने छात्र को तिलक एवं माल्यार्पण कर प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी तथा एजुकेट गर्ल्स संस्था के सहयोग से छात्र को बांसुरी एवं पोशाक भेंट की। इस दौरान सहायक जिला परियोजना समन्वयक कैलाश चंद्र नागदा, कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र कुमार जैन विद्यालय के प्रधानाचार्य शपंकज पटेल, व्याख्याता सत्यवती आचार्य, भारती शर्मा, एवं एजुकेट गर्ल्स संस्था के जिला समन्वयक जसविंदर सिंह तथा गिर्वा ब्लॉक समन्वयक समरवीर सिंह मौजूद रहे।