उदयपुर, 06 जनवरी। आजादी के 100 वर्ष यानी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन मावली ब्लॉक के लदानी ग्राम पंचायत में किया गया। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने शिविर का जायजा लिया और ग्रामीणों को सरकार के इस कार्यक्रम की जानकारी देकर पात्रजनों को लाभान्वित किया। सर्वप्रथम अथितियो अधिकारियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ का स्वागत किया।
कार्यकम में उपखंड अधिकारी श्रीकान्त व्यास, विकास अधिकारी शैलेन्द्र पी. खींची, समाजसेवी कृष्णगोपाल पालीवाल, चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, दिपक कुमार, रोशन लाल सुथार, कैलाश गाडरी, सरपंच श्रीमती ओषन कुंवर, हिरालाल जाट, नरेश जोशी, डुगरसिंह डुलावत, गोपाल गुर्जर, सुरेशदास वैष्णव, श्रीमती जेतु बाई, चुन्नी लाल अहिर, चन्द्रशेखर, प्रकाश सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नायब तहसीलदार सम्पत सिंह भाटी व ब्लॉक लेवल अधिकारी उपस्थित थे। शिविर में उपस्थित सभी लोगो को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई गई। शिविर में ग्रामीणो को योजना बुकलेट, कलेण्डर व पेम्पलेट व प्रदान किये एवं जनता के समक्ष प्रधानमंत्री के संदेश का एलईडी के माध्यम से प्रसारण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीपी, शुगर व हिमोग्लोबिन की जांच कर आवश्यक दवाईया दी गई। स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किये गये।
वासनीकला शिविर में पात्रजन लाभान्वित
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत मावली ब्लॉक के ग्राम पंचायत वासनीकला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्रजनों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी श्रीकान्त व्यास,समाजसेवी कृष्ण गोपाल पालीवाल, रोशनलाल सुथार, कैलाश गाडरी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में नये आवेदन प्राप्त किये गए और, लाभार्थी के अनुभव के विडियो क्लिप बनवाए गये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांधा।